उत्तराखण्डः फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक से दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांशों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिनों तक पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल जनपद को यलो अलर्ट में रखा गया है, हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना भी नजर आ रही है। हालांकि 23 और 24 सितंबर को छुटपुट बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, लेकिन उसके बाद मौसम साफ सहने का अनुमान है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी है।


Spread the love