उत्तराखण्डः सड़कों पर उतरा युवा वर्ग! भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन, कई जगहों पर सड़कें जाम

Spread the love

देहरादून। भर्ती धांधली के विरोध में आज प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान हजारों की संख्या में युवा वर्ग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है। भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। इस दौरान युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही हो कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। राजधानी देहरादून में गुरुवार को भी गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम लगाया गया है। घंटा घर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। उन्होंने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बताया कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्त सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है। धांधली की वजह से तमाम परीक्षाएं निरस्त हुई हैं।


Spread the love