शाबासः लोहाघाट के तीन खिलाड़ियों का भारतीय कराटे टीम में चयन! इजिप्ट में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत, जनपद में खुशी की लहर

Spread the love

लोहाघाट। क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों का भारतीय कराटे टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियों व प्रशंसकों में खुशी की लहर है। तमाम लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ द्वारा सम्मानित किया गया। यह खिलाड़ी इजिप्ट में होने विश्व स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नगर के युवा भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कराटे संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट और कराटे कोच दीपक अधिकारी की मौजूदगी में तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में साक्षी बिष्ट, जतिन जोशी और कराटे कोच दीपक सिंह अधिकारी के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में चयन हुआ है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ियों की यह उपलब्धि प्रदेश और जनपद के लिए गौरव की बात है। कहा कि खेल जगत में आज युवाओं का सुनहरा भविष्य है और युवाओं को खेल जगत में अपना भविष्य बनाना चाहिए। इस दौरान डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मनीष जुकरिया और उत्तराखंड फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ब्रजेश माहरा, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, चंद्र शेखर ओली, हरीश जोशी, कर्मवीर, शंकर सिंह अधिकारी, नवीन ओली, पंकज कन्याल, रमेश मुरारी, हेमंत गड़कोटी आदि ने तीनों खिलाड़ियांे को बधाई दी।


Spread the love