चम्पावत में बारिश से 21 आंतरिक सड़कें बंद

Spread the love

चम्पावत में बारिश से जिले की 21 आंतरिक सड़कें बंद चल रही हैं। इससे यहां की हजारों की ग्रामीण आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर सड़क बंद होने से ग्रामीण बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। चम्पावत जिले में बारिश ने सड़कों पर कहर बरपाया है। यहां 21 सड़कें बंद चल रही हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक लोनिवि लोहाघाट की आठ, पीएमजीएसवाई लोहाघाट की तीन और पीएमजीएसवाई चम्पावत की 12 सड़कें बंद चल रही हैं। इनमें मूलाकोट-कांडे-भुमियां, पटनगांव-कजीना-पुनौली, कामाज्यूला-भनार रैघाड़ी, तड़ीगांव-इंद्रपुरी सड़क बंद चल रही हैं। इसके अलावा बाराकोट-रामेश्वर, लोहाघाट-बाराकोट-सिमलखेत-काफलीखान, बाराकोट-कोठेरा, बाराकोट-सिमलखेत, कुल्यालगांव साल, धौन-द्यूरी-बजौन, रौंसाल-डुंगराबोरा-चकसिलकोट, धौन-द्यूरी, धौन-सल्ली, सिप्टी अमकड़िया, धूनाघाट-रीठा, खटोली मल्ली-वैला, खटोली मल्ली, लधौली-दुबचौड़ा, मंच-नीड़, हरम-रमैला और बलौटा-पासम सड़क बंद चल रही है। इधर ग्रामीण सड़क बंद होने का असर यहां के बाजार में भी पड़ रहा है। ग्रामीणों की आवाजाही नहीं होने से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Spread the love