दिल्ली की महिला ने योग नगरी  ऋषिकेश में मचाया उत्पात, पुलिस कर्मी की वर्दी पर भी डाला हाथ।

Spread the love

कहने को तो अतिथि देवो भव का भाव हर जगह ही रहता है, खास तौर उत्तराखंड की बात करें तो यहां अतिथियों को देव तुल्य माना गया है, लेकिन जब ये ही अतिथि उत्तराखंड में आकर उत्पात और अव्यवस्था फैलायें तो उन्हें भी सबक सिखाने में उत्तराखंड सरकार पीछे नहीं रहती, जी हां पर्यटक सीजन के दौरान यूं तो पुलिस और प्रशासन पर्यटकों की सुविधाओं के लिए चप्पे पर खड़े होकर व्यवस्थाओं में लगे रहते हैं लेकिन उसी व्यवस्था को यदि कोई पापा की रईस जादी परी तोडने की जहमत उठायेगी तो मित्र पुलिस उसे सबक भी सिखायेगी, जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है योग नगरी  ऋषिकेश में, जहां गलत साइड चलने पर रोका तो महिला पर्यटक ने पुलिस की वर्दी पर हाथ डाल दिया, ये महिला दिलवालों की दिल्ली  की बताई जा रही है, जिसके खिलाफ इस कृत के चलते मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र का है दरअसल तपोवन में गलत साइड से जा दिल्ली नंबर की कार सवार महिला पर्यटक ने कार को रोके जाने पर हंगामा कर दिया। कार से नीचे उतर कर पहले ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे। होमगार्ड के साथ बदसलूकी की। उसके बाद अन्य पुलस कर्मियों से भी ये महिला भीड गी और बदसलूकी करने लगी।

Spread the love