बद्री धाम की यात्रा पर लगा मौसम के चलते ब्रेक.

Spread the love

भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आसमानी आफत का असर तीर्थ यात्रा पर पड़ता नजर आ रहा है, इन दिनों कावड़ यात्रियों और आम श्रद्धालुओं को हाईवे पर बढ़ते उफने नालों में वाहनों के साथ आवाजाही करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,हालांकि कपाट खुलने से आजतक धाम में करीब 10 लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल जी के दर्शन कर लिए है, बावजूद इसके आजकल यात्रा पर मौसम का असर साफ नजर आ रहा है, फिलहाल धाम की यात्रा बदस्तूर जारी है, मौसम के अलर्ट के बाद बारिश और रोड बंद होने के कारण बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की आमद पर ब्रेक लगा है,बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यहां कंचन नाला परेशानी का सबब बनता जा रहा है आज भी यहां सड़क कुछ घंटों तक बाधित रही जिसे बाद में सुचारू कर यातायात बहाल कर दिया गया था, मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद अब अलकनन्दा नदी भी   उफान के साथ बहती दिख रही है।


Spread the love