चम्पावत के 30 गांवों में बिजली आपूर्ति हुई भंग

Spread the love

चम्पावत जनपद के 30 गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। इससे यहां की हजारों की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाइन में पेड़ गिरने और पोल टूटने की वजह से बिजली आपूर्ति भंग हुइ्र है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की वजह जिले के कई गांवों की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है। बताया कि रमक, वारसी, मंगललेख, भिंगराड़ा, मूलाकोट, डांडा, ककनई, मोस्टा, बकोड़ा, बजौन, सौराई, फरतोला, आमनी, रमैला, बगेड़ी, रियांसी बमनगांव में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इधर सीमांत के ग्रामीण भावना जोशी, सरिता देवी, पुष्कर सिंह, मधु सिंह, मनोज जोशी, चंचल सिंह, शैलेष, गणेश, रघुवर, केदार, ज्ञानी राम, प्रहलाद राम, प्रकाश सिंह, लोक राम, प्रदीप, शंकर, दानी राम, दीपा जोशी, पूजा जोशी ने बताया कि तामली, चामी, नकचुला, नाग, बचकोट, पोलप, रायल, सिमिया, उरी, कारी, तरकुली, आमड़ा और बरकुम में पांच दिन से बिजली नही है। इस वजह से बच्चों की पढाई प्रभावित होने के साथ ही अन्य ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।


Spread the love