11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से गई नेपाली मजदूर की जान

Spread the love

जिला मुख्यालय स्थित के ब्लाक में बुधवार देर शाम को एक नेपाली मजदूर के 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार शाम को जिला मुख्यालय के मोलधार के समीप के ब्लाक में नेपाली मजदूर नरेश बहादुर 30 पुत्र जगमोहन बहादुर निवासी ग्राम काला बंजर पोस्ट गुलेरिया जिला बरदिया नेपाल हाल निवासी नई टिहरी मोलधार पेड़ से सूखी लकड़ियां निकाल रहा था। लकड़ियां निकालने के लिए उसने हाथ में लोहे की सरिया ले रखी थी। पेड़े के समीप से 11 केवी की विद्युत लाइन निकल रही थी। लड़कियां निकालते समय लोहे की सरिया विद्युत लाइन से टकरा गई जिस कारण सरिया में करंट दौड़ने के कारण मजदूर की मौत हो गई। काफी देर तक शव पेड़ पर ही लटका रहा। बाद में नगरपालिका के बिजली ठीक करने वाले वाहन को बुलाया गया जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया। इस दौरान यहां पर भीड़ भी जमा हो गई। सूचना पर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह, नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल भंडारी, एसडीओ विद्युत अमित तोमर मौके पर पहुंचे। मृतक नई टिहरी में मजदूर का काम करता था। ऊर्जा निगम के ईई अर्जुन प्रताप सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है इस मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love