चंपावत में चार मतदान केंद्रों का नया परिसीमन किया गया प्रस्तावित

Spread the love

चंपावत में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के परिवर्तन एवं संशोधन के लिए चार प्रस्ताव मिले हैं। इसके तहत लोहाघाट क्षेत्र में पंचायत घर कनेड़ा में नया मतदान केंद्र प्रस्तावित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में संशोधन के इन प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि चंपावत क्षेत्र में तीन और लोहाघाट क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को बदलना प्रस्तावित है। दस स्थानों पर स्कूल भवनों में बनाए गए मतदान कक्षों को बदला जाएगा। इसी प्रकार चंपावत क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजरीकोट में बाजरीकोट के साथ ही पवेत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेत में रियांसी बमनगांव के तोक सीम, ब्यूरी, खेत, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आमड़ा में तरकुली, आमड़ा अनुभाग को शामिल किया गया है। 10 विद्यालय भवनों में बने मतदेय स्थलों के कक्ष बदलने के भी प्रस्ताव भी मिले हैं। इन सभी प्रस्तावों को जिला स्तर से निर्वाचन आयोग को अनुमोदनार्थ भेजा जाएगा। बैठक में एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस माहरा, डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट, जीवन कलौनी सहित भाजपा के रोहित बिष्ट, पीयूष तिवारी, कांग्रेस के जगदीश चंद्र आदि रहे।


Spread the love