फार्मासिस्टों ने काला फीता बांध जताया विरोध

Spread the love

चम्पावत में फार्मासिस्टों का विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने काला फीता बांध विरोध जताया। छह सूत्रीय मांगों को लेकर बीते तीन अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। फार्मासिस्टों ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन में डटे रहने का ऐलान किया। चम्पावत जिला अस्पताल में फार्मासिस्टों ने गुरुवार को भी विरोध प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता और जिला मंत्री डॉ.सतीश पांडेय के संचालन में हुई बैठक में फार्मासिस्ट के पद कम किए जाने का विरोध किया। कहा कि आईपीएचएस मानक उत्तराखंड की परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। उन्होंने सीएमओ के अधीन यात्रा, मेला, वीआईपी ड्यूटी आदि के लिए स्थगित रखे गए 63 पदों को क्रियाशील करने, दस वर्ष की सेवा पर प्रथम एमएसीपी देने, फार्मेसी प्रेक्टिस रेगुलेशन 2015 के प्रावधानों का पालन करने और राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, गिरीश खर्कवाल, संजय वर्मा, सुरेंद्र नाथ, परीक्षा राणा, मनोज कुमार टम्टा, मनोज पुनेठा, प्रमोद पांडेय, जगदीप राणा, आदि शामिल रहे।


Spread the love