पिथौरागढ़ और लोहाघाट में बाईपास के लिए होगा दोबारा सर्वे

Spread the love

चंपावत में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड की ओर से टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बनाई जा रही बारहमासी सड़क पर पिथौरागढ़ और लोहाघाट में प्रस्तावित बाईपास निर्माण को लेकर दोबारा सर्वे कराया जाएगा।

एनएच की ओर से बारहमासी सड़क पर चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में बाईपास प्रस्तावित किए गए थे लेकिन पिथौरागढ़ और लोहाघाट के प्रस्तावित बाईपास में पेड़ों के अधिक संख्या में आने से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से प्रस्तावों की डीपीआर को खारिज कर दिया गया था जबकि चंपावत बाईपास को लेकर डीपीआर राजमार्ग प्राधिकरण को भेजी गई है। एनएच के ईई सुनील कुमार के अनुसार डेढ़ हजार करोड़ की लागत से बन रही 136 किमी लंबी बारहमासी सड़क की चौड़ाई में भी इजाफा किया जाना है। बारहमासी सड़क पर चार पैकेज के तहत नवंबर 2017 से शुरू काम को नवंबर 2019 में पूरा होना था लेकिन कोरोना महामारी और आपदा के कारण सड़क का निर्माण निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया है। अब निर्माण कार्य की तिथि को मई 2023 तक बढ़ा दिया गया है। पिथौरागढ़ और लोहाघाट बाईपास में आठ हजार से अधिक पेड़ आने के कारण एनजीटी ने प्रस्ताव को खारिज कर दोबारा सर्वे के निर्देश दिए हैं। एनएच की ओर से पूर्व में किए गए सर्वे के अनुसार लोहाघाट में 9.91 किमी में 4120 पेड़ और पिथौरागढ़ में प्रस्तावित 17.30 किमी के बाईपास में 4300 पेड़ आ रहे थे जबकि चंपावत में 9.05 किमी के प्रस्तावित बाईपास की जद में सबसे कम 2173 पेड़ ही आ रहे हैं।


Spread the love