आदमखोर बाघ का हुआ अंत, कई लोगों को बना चुका था निवाला।

Spread the love

पौड़ी के ढिकाल गांव में आतंक बढ़ा रहा आदमखोर गुलदार मारा गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ले ली है। 5 सितंबर को श्रीनगर के ढिकाल गांव में आंगन में खेल रही 4 साल की आइसा को अपना निवाला बनाया था. घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था.लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर गुलदार को पकड़ने का खासा दबाव था. वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी.जिसके बाद वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने, ट्रेंकुलाइज करने व अंत में उसे मारने की अनुमति ली. वहीं डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि गस्त कर रही टीम पर गुलदार ने आक्रमण किया जिसके बाद हवाई फायर की गई जिसमें गुलदार की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है और गुलदार के दो दांत भी टूटे हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था. इसलिए आसान शिकारों पर हमला कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ इलाके में गुलदार की दहशत कम नहीं हुई है।


Spread the love