लैंसडाउन छावनी परिषद की जनता पानी के लिए कर रही हाहाकार।

Spread the love

उत्तराखंड में भी गर्मी चरम सीमा पर पर है और इस समय तमाम जल स्रोत भी सूखने की कगार पर खड़े हैं, शासन द्वारा जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल तो दिए गए हैं लेकिन उनमें पानी कहा से उपलब्ध होगा ये आज भी एक बड़ा प्रश्न बना हुआ है।
मामला गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के सेंटर लैंसडाउन का है इस इलाके के रैवासियो  की प्यास बुझाने के लिए  सरकार द्वारा एक बहुत बड़ी योजना बनाई गई थी इस योजना का नाम है भैरव गढ़ी पंपिंग पेयजल योजना जो कि  लैंसडाउन जहरीखाल गुमखाल आदि क्षेत्रों के लिए बनाई गई थी लेकिन ये  योजना भी गर्मियों के में दम तोड़ने लगी है यह कहना है लैंसडाउन की जनता का उनका कहना है कि उन्हें विगत 2 माह से मात्र 15 मिनट पानी मिल रहा है और गर्मी बढ़ने की वजह से  पानी की खपत ज्यादा बढ़ गई है।
करोड़ो की लागत से बनी भैरव गढ़ी पम्पिंग पेयजल योजना जलापूर्ति कराने में विफल हो रही है इस योजना से स्थानीय लोगो को मात्र15 मिंट पानी मिल रहा है, इस मामले में लैंसडाउन की स्थानीय जनता द्वारा छावनी परिषद के अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारियों का कहना है कि जल्दी पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन वह जल्दी कब आएगा बरसात के बाद आएगा या फिर अगले साल आएगा यह आगे देखने वाली बात होगी, इस मामले में स्थानीय विधायक दिलीप सिंह रावत से भी बात की गई तो उनका कहना था कि छावनी परिषद केंद्र के अंडर में आता है आखिर विधायक महोदय यह भूल गए कि केंद्र में भी उन्हीं की सरकार है और वह चाहे तो डायरेक्ट केंद्र से भी बात कर सकते हैं लेकिन वह शायद ऐसा आने वाले 2024 के चुनाव में करेंगे उससे पहले चाहे जनता तडफे या मरे इसमें उनका क्या जाता है।


Spread the love