चम्पावत के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के किनारे सूखे और हवा में झूलते पेड़ों से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके आसपास से गुजरने वाले लोग अनहोनी की आशंका से डरे सहमे रहते हैं। चम्पावत मुख्यालय से कांडा- सिमल्टा को जोडने वाली सडक पर कई जगहों पर पेड झुके पडे हैं। स्थानीय निवासी श्याम महर, कष्णानंद जोशी, उमेद सिंह, प्रकाश बोहरा आदि ने बताया कि कई बार वन विभाग से पेड़ों का निस्तारण करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान न देकर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा ।उन्होंने ने वन विभाग से शीघ्र पेड़ों का निस्तारण करने की मांग की है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक