भारी बारिश से कई भवन आए खतरे की जद में! 33 केवी विद्युत लाइन के दो टावर क्षतिग्रस्त

Spread the love

प्रदेश भर में चार दिन से हो रही बारिश से कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं। लोहाघाट और बाराकोट में 15 परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है। इसके अलावा बिजली, पेयजल व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि लोहाघाट व बाराकोट ब्लाकों के 15 परिवारों को पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय और गांव में ही दूसरे सुरक्षित मकानों में शिफ्ट किया गया है। प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। इधर सोमवार सुबह भूस्खलन से पिथौरागढ़ से लोहाघाट आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन के दो टावर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जैंती 33 केवी लाइन से लोहाघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु की गई है। ऊर्जा निगम बाराकोट के अभियंता अशोक कुंवर ने बताया घाट में कर्मचारी बिजली लाइन ठीक करने में जुटे हैं। पाटी के अभियंता बीबी गहतोड़ी ने बताया कि रमक, वारसी, भिंगराड़ा, महर पिनाना, मंगललेख, मूलाकोट, कांडे आदि क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित चल रही है। जिसे सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।


Spread the love