उक्रांद ने की प्रधानमंत्री की जनसभा को रद्द करने की मांग

Spread the love

उत्तराखण्ड। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को होने वाली जनसभा को रद्द करने की मांग की है।इसके लिए उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना का यह नया वेरिएंट अधिक शक्तिशाली और अधिक संक्रामक है।उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लग गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाना कोरोना को दावत देने जैसा होगा, जिसका नुकसान राज्य की जनता को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए प्रधानमंत्री की जनसभा को रद्द किया जाना चाहिए।


Spread the love