उत्तराखंड फुटबॉल टीम का दबदबा! सिक्किम को किया परास्त

Spread the love

चंपावत जनपद के टनकपुर स्टेडियम में चल रहे हिमालयी राज्यों के फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम का दबदबा रहा। यहां एक गोल से उत्तराखंड की टीम ने सिक्किम को पराजित किया। प्रतियोगिता में हिमालयी राज्यों की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टनकपुर स्टेडियम में हिमालयन कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन कोई भी टीम पहले हॉफ तक गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरे हाफ के नौवें मिनट में उत्तराखंड की टीम के ऋचि उपाध्याय ने पेनाल्टी बॉक्स से बाहर शानदार फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी एक गोल नहीं कर सकी। रेफरी सतवीर सिंह की लंबी सीटी बजने के साथ ही उत्तराखंड की टीम ने मैच पर कब्जा जमा लिया। लाइंसमैन तनवीर अहमद और पवनेश पाटनी रहे। इससे पूर्व आयोजन समिति अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर सुभाष अरोड़ा और देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि आज उत्तराखंड और हिमाचल के बीच मुकाबला होगा।


Spread the love