बड़ी खबरः कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ! दहशत के बीच मची अफरा-तफरी, वकील और पुलिसकर्मी समेत कई लोगों पर हमला

Spread the love

नई दिल्ली। गाजियाबाद कोर्ट परिसर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए ने पुरानी बिल्डिंग के पास एक वकील और जूता पॉलिश करने वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति के कान पर झपट्टा मारा है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। तेंदुआ घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तेंदुआ करीब 30 मिनट से कोर्ट परिसर में मौजूद है। फिलहाल वह बिल्डिंग में लोहे की ग्रिल के किनारे बैठा हुआ है और पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। वन विभाग की टीम कचहरी परिसर में पहुंच गई है। करीब 12 लोग जाल, पिंजरा लेकर आए हैं। फिलहाल मुख्य कोर्ट बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर पर लोहे का चैनल बंद है। कोर्ट स्टाफ, कर्मचारी, वकील व अन्य लोग बिल्डिंग के बाहर निकल चुके हैं। अभी बिल्डिंग के अंदर कोई नहीं घुसा है। तेंदुआ इस बिल्डिंग में ऊपर की तरफ होना बताया जा रहा है।


Spread the love