झांसी रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम,अब इस नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन

Spread the love

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।
मालूम हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद के नाम को परिवर्तित कर अयोध्या, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय नगर कर दिया था और इसके बाद सरकार ने शहर की जगह रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि सरकार काफी समय से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए तैयारी में जुटी हुई थी।


Spread the love