उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लगातार झटके लग रहे हैं। हाईकोर्ट ने 1431 एलटी भर्ती के बाद अब वन विभाग की भर्तियों पर रोक लगा दी है।
भर्ती पर रोक का कारण परीक्षा पत्र में बड़ी संख्या में गलत प्रश्नों का होना बताया जा रहा है।इसके बाद अब वन दरोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं को और इंतजार करना पड़ सकता है।
09 साल बाद निकली सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट से स्टे लग गया है। मालूम हो कि 2010 के बाद वन दरोगा के पदों पर ये पहली सीधी भर्ती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग में चल रही भर्तियों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाकर याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों का संज्ञान लेने के आदेश भी सरकार को दिए।
Mohan Chandra Joshi
संपादक