उत्तराखण्डः पूर्णागिरी मेले में एक और हादसा! आगे चल रही बस से टकराया श्रद्धालुओं से भरा वाहन, दिव्यांग समेत सात घायल

Spread the love

टनकपुर। पूर्णागिरी मेले में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दिव्यांग समेत सात लोग घायल हो गए। इस दौरान गंभीर रूप से घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे सीतापुर के श्रद्धालु पूर्णागिरि दर्शन कर मिनी बस (यूपी 16-एफ 9824) से लौट रहे थे कि फ्रांसिस स्कूल के समीप आगे चल रही बस (यूके 03 पीए-0104) के चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने से श्रद्धालुओं की बस आगे वाली बस से टकरा गई। हादसे में पीछे से टकराई बस में सवार सात श्रद्धालु यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही दुर्घटना स्थल पर यात्रियों की चीख.पुकार मच गई। घायलों को दूसरे वाहन से फौरन उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. आफताब आलम और डॉ. मो. उमर ने घायलों का उपचार किया। बाद में एसएसआई बीएस बिष्ट और एआरटीओ सुरेंद्र कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जान हादसे के बारे में पूछताछ की। हादसे में प्रमोद कुमार, मायावती, देवी, राम स्नेही, श्रीराम, बलवीर और महेंद्र घायल हो गए।। सभी घायल सीतापुर के वदनापुर थाना पिसाना के निवासी हैं, जो बस बुक कराकर मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तिवारी ने बताया कि दिव्यांग प्रमोद के पैर में गंभीर चोट के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। शेष घायलों का उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


Spread the love