चंपावत: अपात्र किसानों से वसूली के लिए निकल रहा पसीना

Spread the love

चंपावत। आयकरदाताओं और अपात्रों को दी गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वसूली नहीं हो पा रही है। चंपावत जिले में दो साल में 15 प्रतिशत रकम ही वसूली जा सकी है। कुल 24 माह बाद भी 85 प्रतिशत राशि की वसूली होना बाकी है। अब कृषि विभाग इस योजना के अपात्र किसानों से वसूली के लिए राजस्व विभाग की मदद लेगा। सरकार ने फरवरी 2019 में यह योजना शुरू की थी। इसके तहत किसानों को हर साल दो हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। जिले के 29,133 किसान इस योजना में शामिल हैं लेकिन इनमें 712 किसान अपात्रता के बावजूद योजना का लाभ लेते रहे। आयकर विभाग से बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड नंबर का मिलान कर पीएम किसान सम्मान पोर्टल के सत्यापन से ये गड़बड़ी उजागर हुई थी। ऐसे अपात्र किसानों को कुल 91.58 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। दिसंबर 2020 में नोटिस के बावजूद प्रदेश में महज 15 प्रतिशत (13.54 लाख) राशि ही वापस मिल सकी है। अब विभाग 78.04 लाख रुपये की बकाया वापसी के लिए आरसी के विकल्प भी विचार कर रहा है।


Spread the love