चंपावतः नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ क्रिकेट मैच! एसएसबी ने प्रशासन एकादश को हराया, डीएम भंडारी ने लिए तीन विकेट

Spread the love

चंपावत। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को हुए क्रिकेट मैच में एसएसबी की पंचम वाहिनी ने जिला प्रशासन एकादश को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। टॉस जीतकर एसएसबी की पंचम वाहिनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमांडेंट प्रमोद देवरानी के 25 रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 106 रन बनाए। प्रशासन एकादश के कप्तान डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। विजयी लक्ष्य को हासिल करने उतरी प्रशासन एकादश के खिलाड़ी नियमित अंतराल में आउट होते रहे। आखिरी ओवर तक खेले गए इस मुकाबले में प्रशासन एकादश विजयी लक्ष्य से चार रन दूर 103 रन पर सिमट गया। एसएसबी की टीम ने प्रशासन एकादश को तीन रन से शिकस्त दी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय एकता और नशामुक्ति अभियान के तहत हुए मैच से पहले और मैच के बाद नशाखोरी से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। डीएसओ बीस पंत, सीडीओ आरएस रावत, सीओ वीएस कुटियाल, सीवीओ डॉ. पीएस भंडारी, सीएस बिष्ट, कोतवाल योगेश उपाध्याय, उप कमांडेंट डॉ. घनश्याम पटेल, जसपाल, रंजन कुमार, नरेंद्र सिंह, विनोद चंद, मोहन धुर्वे, वीरेंद्र रावत, अंकित राजपूत, विक्की शर्मा, लोमेश कुमार आदि ने खेल भावना से प्रदर्शन किया।


Spread the love