बड़ी खबरः उत्तराखण्ड में फिर बदला मौसम का मिजाज! राजधानी दून समेत कई जगहों पर बादलों ने डाला डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। आज सुबह राजधानी दून समेत अधिकांश इलाकों चटक धूप से दिन की शुरूआत हुई, लेकिन दोपहरण बाद कई जगहों पर बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अब भी कुछ क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हाेने की संभावना भी जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीते तीन दिन झमाझम वर्षा होने के बाद रविवार को धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।


Spread the love