लोहाघाटः गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक आयोजित! गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की उठी मांग, पेंशनरों ने जताई नाराजगी

Spread the love

लोहाघाट। यहां पालिका सभागार में मंगलवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई गयी। इस दौरान पेंशनरों ने उपचार के दौरान गोल्डर कार्ड का लाभ न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सरकार से इस समस्या का हल निकालने की मांग की।
लोहाघाट ;चंपावतद्ध। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक में गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की पुरजोर मांग उठी। पेंशनरों ने उपचार के दौरान गोल्डन कार्ड का लाभ न मिलने पर सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई। बैठक में आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी ने आरोप लगाया कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण पेंशनर्स को अस्पताल में सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सीजीएचएस की दरों पर भी चयनित अस्पताल में उपचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर्स गोल्डन कार्ड योजना में शामिल नहीं हैं उन्हें पुरानी स्वास्थ्य व्यवस्था प्रतिपूर्ति जल्द लागू की जाए। उन्होंने कहा जिन्होंने गोल्डन कार्ड का विकल्प नहीं भरा था, उनसे एकमुश्त की गई वसूली को तत्काल वापस किया जाए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत, प्रहलाद सिंह मेहता, रमेश चंद्र पंत, बीडी कलौनी, लक्ष्मी दत्त उप्रेती, रमेश चंद्र पाटनी, अंबी राम, माघी राम, बीडी राय, नाथू राम राय आदि मौजूद रहे।


Spread the love