चंपावतः मां पूर्णागिरी मेले को लेकर तेज हुई तैयारियां! सुरक्षा के लिए पहली मार्च को पहुंचेगी पुलिस फोर्स

Spread the love

चंपावत। मां पूर्णागिरी धाम में लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रशासन की तरफ से लगातार मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों मंे जुटा हुआ है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस फोर्स पहली मार्च को पहुंच जाएगा। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मेला क्षेत्र में तीन थाना क्षेत्र बनाए गए हैं। ये तीनों थाने पहली मार्च से काम करना शुरू कर देंगे। इसके लिए जिले में तैनात पीएसी, पुलिस, खुफिया, जल और महिला पुलिस बल भेजा जा रहा है। साथ ही थानों के प्रभारियों का चयन कर लिया गया है। इधर मंदिर समिति ने कहा है कि मेले की सभी तैयारियां 28 फरवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्थायी पुलिस चौकी ठुलीगाड़ के अलावा भैरव मंदिर और मुख्य मंदिर के पास काली मंदिर में पुलिस थाना बनाया गया है। तीन महीने की सरकारी मेलावधि में पुलिस की क्यूआरटी (त्वरित कार्रवाई बल) पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं की मदद करेगी। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल के लिए पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजकर आग्रह किया गया है। मां पूर्णागिरि धाम में बनाए गए थाना काली मंदिर का प्रभारी पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी, भैरव मंदिर थाना प्रभारी लोहाघाट के उपनिरीक्षण हरीश प्रसाद और ठुलीगाड़ थाना प्रभारी डीएस भंडारी को बनाया गया है। इधर, नौ मार्च से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि मेले की तैयारी तेज हो गई हैं। धर्मशाला, दुकानों को साफ किया जा रहा है। वहीं सफाई अभियान भी युद्घ स्तर पर चल रहा है। मंदिर समिति का कहना है कि 28 फरवरी तक मेले की सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।


Spread the love