चम्पावत। कहते हैं भगवान किसी भी रूप में सामने आकर आपकी मदद कर सकते हैं और बहुत बार ऐसा देखने को भी मिलता है कि जिस व्यक्ति से हम अनजान होते हैं वो हमारे लिए कुछ ऐसा कर देता है जिसके सम्बन्ध में हमने सोचा भी नही होता।ऐसा ही एक वाकिया जनपद चंपावत के जिला चिकित्सालय में देखने को मिला,जहां एसएसबी के दो जवान एक युवक के लिए देवदूत बन गए।जानकारी के मुताबिक चंपावत जिला चिकित्सालय में भर्ती एक युवक का रक्तस्त्राव के कारण हीमोग्लोबिन बहुत कम हो गया,जिसके बाद रक्त केंद्र की प्रभारी डा. राशि भटनागर के प्रयासों से आनन-फानन में चार यूनिट खून की व्यवस्था करवाई गई।
युवक को खून की तत्काल और सख्त आवश्यकता की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी के जवान महेश सिंह और प्रकाश नेवार ने अस्पताल जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्त केंद्र के टेक्नीशियन उमेद सिंह बसेड़ा ने बताया कि मरीज सुनील आर्या का हीमोग्लोबिन पांच ग्राम तक पहुंच गया था और युवक को खून चढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता थी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक