अधिकारियों,कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव हेतु दिया गया वर्चुअली प्रशिक्षण

Spread the love

चम्पावत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के लिए आज जिला स्वान केंद्र चम्पावत में स्वान प्रभारी हर्षित शर्मा द्वारा ईटीपीबीएस ( इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ) का प्रशिक्षण वर्चुअली माध्यम से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया। इस दौरान उन्होंने इटीपीबीएस के माध्यम से होने वाले वोटिंग सिस्टम की समस्त जानकारी दी गई। बताया कि ईटीपीबीएस वोटिंग प्रणाली में आर्मी कार्मिक एवं पैरा मिलिट्री के लिए वोटिंग सुविधा देने की व्यवस्था है। इस दौरान वर्चुअली माध्यम से उपजिलाधिकारी/ईटीपीबीएस के नोडल अधिकारी श्री अनिल चन्याल भी जुड़े रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के नेटवर्क इंजीनियर रजत पांडेय, चंपक जोशी एवं स्वान केंद्र के नेटवर्क इंजीनियर संजय जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।


Spread the love