ब्रेकिंग:- क्रिकेट सीरीज के दौरान फूटा कोरोना बम,कमेंट्री टीम के साथ एक टीम का सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में

Spread the love

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच खेल के मैदान से बड़ी खबर आ रही है। एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के दौरान कोरोना विस्फोट हुआ है। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बीच कमेंट्री टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद पूरी कमेंट्री टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड टीम के साथ ट्रैवल कर रहे चार सदस्य भी कोरोना का शिकार हुए है।
जानकारी के मुताबिक, टेस्ट मैच को ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनल-7 की कमेंट्री टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद रिकी पोंटिंग, इयान बॉथम जैसे दिग्गजों को आइसोलेशन में जाना पड़ा, जो कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।जो सदस्य कोरोना पॉजिटिव आया है, उसमें लक्षण नहीं हैं और टेस्ट के बाद से ही वह आइसोलेशन में है।
कमेंट्री टीम के अलावा इंग्लैंड टीम के तीन सपोर्ट स्टाफ और उनके दो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद मेलबर्न टेस्ट पर पूरी तरह संकट के बादल छाए रहे. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम करीब आधा घंटा देरी से मैदान में पहुंची और मैच शुरू होने में भी देरी हो गई।
हालांकि, टेस्ट मैच रुका नहीं है बल्कि इंग्लैंड टीम के साथ सफर करने वाले सभी स्टाफ का अब फिर से टेस्ट किया जाएगा। प्लेयर्स को भी स्पेशल निगरानी में रखा गया है।


Spread the love