यूथ कांग्रेस 28 दिसंबर को करेगी कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के आवास का घेराव

Spread the love

उत्तराखण्ड। यूथ कांग्रेस उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने 28 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के आवास का घेराव करने का एलान किया है।भुल्लर ने आरोप लगाया कि अरविंद पांडेय ने शिक्षा सचिव राधिका झा को केवल इसलिए हटा दिया क्योंकि उन्होंने ऐसे अध्यापकों पर कार्रवाई की, जो रिश्वत देकर विद्यालय से गायब थे और अपना अटैचमेंट आफिस में करवा रखा था।
रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए भुल्लर ने कहा कि नियम के अनुसार उत्तराखंड में जितने भी सरकारी शिक्षक हैं, उन सभी को कुछ समय के लिए दुर्गम स्कूलों में पढ़ाना होता है। लेकिन कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हल्द्वानी के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, साई नगर को दुर्गम स्कूल की श्रेणी में डाल दिया और अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाया।
भुल्लर ने यह भी आरोप लगाया कि नैनीताल जिले में 2017 से अभी तक सरप्लस टीचरों का समायोजन नहीं किया गया है। भुल्लर ने यह भी आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री ने आपदा के दौरान मुआवजा राशि के चेक देने में भी आम लोगों के साथ भेदभाव किया। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे कैबिनेट मंत्री आवास का घेराव कर उनसे जवाब दो हिसाब दो कहा जाएगा। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ अरोरा, मोहनीश चौधरी शामिल थे।


Spread the love