सम्पन्न हुई जैव चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक,आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने की बात

Spread the love

चंपावत। चंपावत जिले के अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन जिला स्तरीय अनुवीक्षण समिति की बैठक जिला सभागार आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सालयों में होने वाले जैव चिकित्सा अवशिष्ट का निस्तारण करने तथा अवशिष्ट से होने वाले प्रदूषण तथा संक्रमण आदि की रोकथाम करने पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि जैव चिकित्सा अवशिष्ट का निस्तारण करने के लिए बजट कि व्यवस्था कर आधुनिक तकनीक से निस्तारण किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों के द्वारा अवशिष्ट का प्रबंधन एवं निस्तारण आने वाले समय में किया जाएगा। जैव चिकित्सा अवशिष्ट को जलाने से होने वाले प्रदूषण एवं हानि कि भी जानकारी सीएमओ डॉ के के अग्रवाल द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अवशिष्ट को जलाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए इसके खिलाफ विशेष कदम उठाएं जाएंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी के अतिरिक्त सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ एलएम रखोलिया, बाल रोग विशेष डॉ विवेक, डॉ जुनैद कमर समेत अन्य मौजूद रहे।


Spread the love