टनकपुरः दो दिन बाद शुरू होगा पूर्णागिरी मेला! सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

Spread the love

टनकपुर। दो दिन बाद नौ मार्च को मां पूर्णागिरी धाम में सरकारी मेले का भव्य आगाज होगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का उद्घाटन करेंगे। सोमवार को मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने मेले के शुभारंभ से पूर्व हर हाल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वन विभाग को मार्गों के किनारे आग से सुरक्षा के उपाय करने, ऊर्जा निगम को लाइन से टच कर रहे पेड़ों की लॉपिंग करने, नगर पालिका प्रशासन को टनकपुर और बनबसा मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नौ मार्च को सुबह साढ़े दस बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी मेले का उद्घाटन करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी उपस्थित रहेंगे। बैठक में एएमए भगवत पाटनी, अविनाश वर्मा, पिंकी आर्या, किशन तिवारी, सुरेश तिवारी, आरके यादव, बीएस कुवार्बी, विभोर गुप्ता, ईओ भूपेंद्र प्रकाश गुप्ता, राकेश कोटिया आदि मौजूद थे।


Spread the love