लोहाघाटः धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर बरदाखान का वार्षिकोत्सव! रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा, कुमाऊंनी गीतों पर थिरके बच्चे

Spread the love

लोहाघाट। यहां सरस्वती शिशु मंदिर बरदाखान में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख विनीता फर्त्याल और विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने किया। छात्रोंं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद कुमाऊंनी गीत क्रीम पॉडर घिसनी किलै ना मेरी निर्मला हंसनी किलै ना के अलावा गढ़वाली गीत, नेपाली गीत, हास्य नाटक, बसंत ऋतु का गीत, झोड़ा की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय में सौंदर्यीकरण के लिए एक लाख रुपये की राशि प्रदान की। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार पंत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान जीआईसी बरदाखान के प्रधानाचार्य विकास थापा, व्यवस्थापक मनोज जोशी, जगदीश जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट के प्रधानाचार्य शंकर दत्त जोशी, रमेश पंत, नदेड़ा के ग्राम प्रधान मोहन चंद्र जोशी, हरीश चंद्र जोशी, पीतांबर पंत, उर्मिला जोशी, अनीता जोशी आदि मौजूद रहे।

 


Spread the love