टनकपुर। टनकपुर मे संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है।टनकपुर के एबीसी अल्मामेटर स्कूल में सुर वन्दिता संगीत संस्थान द्वारा संगीत कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गई है।सोमवार को मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार पिंकी आर्या की उपस्थिति मे भव्य कार्यक्रम के साथ इसका शुभारम्भ हो गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार पिंकी आर्या ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यार्थियों ने इस मौके पर विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध किया।
इस मौके पर सुर वन्दिता संस्थान के अंशुल गडकोटी,कोरियोग्राफर स्टार डांस अकादमी,अफजल सिद्दकी व अन्य अतिथि जन मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक