टनकपुर। टनकपुर मे होली समिति छीनीगोठ द्वारा शिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया।मंगलावर सुबह होली समिति छीनीगोठ के तत्वाधान में आयोजित कलश यात्रा में छीनीगोठ की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।महिलाओं ने छीनीगोठ से शारदा नदी आकर कलश में जल भरा उसके पश्चात छीनीगोठ के शिवालय मन्दिर मे भगवान शिव का जलाभिषेक किया।इस मौके पर होली समिति छीनीगोठ द्वारा भजन कीर्तन भी किये गए,साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।
समिति के सचिव मुकेश जोशी ने बताया कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर समिति द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर कलश यात्रा आयोजित की गई।उन्होंने बताया कि समिति का प्रयास रहता है कि ग्रामीणों को सभ्यता संस्कृति से जोड़े रखा जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को भी भारतीय सभ्यता-संस्कृति का ज्ञान हो सके।


कलश यात्रा में मुख्य रूप से मुकेश जोशी, सुनील नरियाल,योगेश नरियाल,भुवन गहतोड़ी,ग्राम प्रधान पूजा जोशी, गोकुल परिहार,समिति के सदस्य व ग्रामीण महिलाएं शामिल रहीं।