रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया के कई देश रूस पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं।इसी बीच चीन ने पश्चिमी देशों को बड़ा झटका देते हुए रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने का विरोध किया है।चीन ने कहा कि वह एकतरफा लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध करता है। चीन ने कहा कि वह रूस के साथ सामान्य कारोबारी सहयोग जारी रखेगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबंधों का उपयोग करने के कदम का विरोध करता है, खासकर ऐसे प्रतिबंध जो एकतरफा लगाए गए हैं और जिनका अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत कोई आधार नहीं है।
वांग ने कहा, ”चीन और रूस पारस्परिक सम्मान, समानता और समान हितों के मद्देनजर सामान्य कारोबारी समन्वय जारी रखेंगे.”
Mohan Chandra Joshi
संपादक