बड़ी खबरः जेल से रिहा होने के बाद मूसेवाला के परिजनों से मिले नवजोत सिंह सिद्धू! आप सरकार पर साधा निशाना, पूछे कई सवाल

Spread the love

नई दिल्ली। जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार किसी की भी हो पहली प्राथमिकता आम लोगों की रक्षा होनी चाहिए। अपने बयान में उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है? सिद्धू ने मूस वाला को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और विधानसभा चुनावों के दौरान गायक के लिए प्रचार भी किया था। क्रिकेटर से राजनेता बने 1988 के रोड रेज मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला सेंट्रल जेल से बाहर आए। सिद्धू मूस वाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके माता-पिता, जो अपने बेटे के लिए न्याय मांग रहे हैं, पिछले महीने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर भी बैठे थे।


Spread the love