विधानसभा चुनाव 2022:- भाजपा की उम्मीदों को झटका देकर मात्र 5 दिन में ही कांग्रेस में वापस लौटे विधायक

Spread the love

पंजब। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगा है।पांच दिन पहले भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के विधायक बलविंदर लाडी ने कांग्रेस में वापसी कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस से टिकट मिलने का वादा होने पर बलविंदर लाडी ने भाजपा छोड़ दोबारा कांग्रेस में वापसी की है।
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बलविंदर लाडी ने रविवार देर रात को कांग्रेस में वापसी की।बलविंदर लाडी ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और डिप्टी सीएम सुखविंदर रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस में वापसी की है।
मालूम हो कि बलविंदर लाडी श्री हरगोविंदरपुर से कांग्रेस के विधायक हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जिन विधायकों के टिकट कांग्रेस काटने जा रही है उनमें बलविंदर लाडी का नाम भी शामिल है,इसलिए बलविंदर लाडी पांच दिन पहले कादियां सीट से विधायक फतेह बाजवा के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।हालांकि द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से बलविंदर लाडी को टिकट देने का भरोसा दिलाया है,जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली है।


Spread the love