Breaking:-चंडीगढ़ में आप ने लहराया परचम लेकिन बहुमत से पीछे,भाजपा दूसरे नम्बर पर

Spread the love

चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इसमें आम आदमी पार्टी ने सबको चौंका दिया है।घोषित हुए नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर निकली है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह चुनाव पंजाब विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा था।चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे।

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी को बधाई दी। उन्होंने लिखा

चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है.चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है।


Spread the love