उत्तराखण्ड में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र,पहली बार महिला चलाएगी उत्तराखण्ड की विधानसभा

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड मे नई सरकार के गठन के बाद आज से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में एक नया रिकॉर्ड भी बनेगा। उत्तराखंड मे पहली बार कोई महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सदन चलाएगी।मालूम हो कि ऋतु खंडूरी उत्तराखण्ड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में राज्यपाल के बजट अभिभाषण के साथ ही लेखानुदान भी पेश किया जाएगा।
इससे पहले सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस दौरान सत्र में होने वाले विधायी एवं संसदीय कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति में अभी केवल पहले दिन के कार्यों को लेकर ही निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बजट अभिभाषण के साथ ही सरकार लेखानुदान भी पेश करेगी। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, बहुजन समाजवादी पार्टी के विधान मंडल दल के नेता हाजी शहजाद मौजूद रहे।
विधानसभा में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से कोई भी विधायक शामिल नहीं हुआ। इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को इसकी विधिवत सूचना दी गई थी। लेकिन अभी नेता प्रतिपक्ष का चयन न होने की वजह से शायद पार्टी का कोई विधायक नहीं पहुंच पाया।


Spread the love