देहरादून। उत्तराखण्ड मे नई सरकार के गठन के बाद आज से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में एक नया रिकॉर्ड भी बनेगा। उत्तराखंड मे पहली बार कोई महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सदन चलाएगी।मालूम हो कि ऋतु खंडूरी उत्तराखण्ड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में राज्यपाल के बजट अभिभाषण के साथ ही लेखानुदान भी पेश किया जाएगा।
नई सरकार के विधानसभा सत्र के पहले दिन ही सत्र शुरू होने से पहले हरीश रावत ने बड़ा एलान कर दिया है।हरीश रावत ने एक फेसबुक पोस्ट कर कहा कि आज 29 मार्च को 11 से 12 बजे तक जब राज्यपाल विधानसभा में अभिभाषण दे रहे होंगे,हरिद्वार जनपद के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार विपक्ष के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है,शासन व प्रशासन भाजपा के दबाव में उत्पीड़न कर रहा है,मैं उस उत्पीड़न के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए अपने देहरादून स्थित आवास पर 1 घण्टे का मौन उपवास रखूंगा।