लोहाघाट पीजी कॉलेज में आयोजित हुई कार्यशाला,बौद्धिक सम्पदा पर हुई चर्चा

Spread the love

लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में मंगलवार को इंडस्ट्री एन्ड इंटरनल ट्रैड मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भारत सरकार व महाविद्यालय के सँयुक्त तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकारों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के दौरान असिस्टेंट कंट्रोलर अतिकुल्लाह ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व को बताते हुए पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, जी आई टेग आदि के विषय में बताया साथ ही पेटेंट व कॉपीराइट कराए जाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ गुप्ता ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में अपने शोध कार्य, लेख सृजन के मौलिकता की रक्षा हेतु अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने का उद्देश्य बौद्धिक संपदा अधिकारों को भली भांति समझना है। कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्चना त्रिपाठी व कार्यक्रम की सह-संयोजक कमलेश शकता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और विषय विशेषज्ञ का परिचय प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ प्रकाश लखेड़ा ने कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।कार्यशाला के दौरान शोध छात्र अभिनव गहतोड़ी ने कार्यशाला की विषय वस्तु के विषय मे जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ अनीता सिंह, डॉ ऋतु मित्तल, डॉ धर्मेंद्र राठौर, डॉ स्वाति मेलकानी, डॉ महेश त्रिपाठी, डॉ भगत राम लोहिया, डॉ मनोज कुमार, डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ दिनेश राम, डॉ वंदना चंद, डॉ पुष्पा, डॉ ममता गंगवार, डॉ अशोक द्विवेदी, डॉ रामधन नौटियाल, विनीता भोरियाल, दामिनी गोस्वामी, सिमरन, सुधांशु खर्कवाल आदि मौजूद रहे।


Spread the love