मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की सभा में एक समर्थक पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने तहरीर दी है। पुलिस ने विधायक समर्थक पर लोक शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मालूम हो कि लगभग एक सप्ताह पहले मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था,जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, इसमें विधायक समर्थक पर प्राकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे थे। मामले में हिंदू संगठनों की ओर से कड़ी आपत्ति जताते हुए 22 मार्च को एसपी देहात से शिकायत की गई थी। अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शिवप्रसाद त्यागी की तहरीर पर ग्राम लिब्बरहेड़ी निवासी मेहरदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।