उत्तराखण्डः सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं! बोले- भाईचारे के साथ मनाए रंगों का पर्व, की विशेष अपील

Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली के रंगों को हर किसी के जीवन में खुशी के रंग लाने चाहिए। मुझे उम्मीद है कि जब तक हमारा राज्य 25 साल का होगा तब पीएम के नेतृत्व में हमारे प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने रंगों के पर्व होली को उल्लास और उत्साह के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व है ऐसे में हम सभी को मिलजुलकर यह पर्व मनाना चाहिए।


Spread the love