22,10,2022,चंपावत। धनतेरस पर्व की वजह से सुबह से ही खरीदारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की चहल पहल रही। बाजारों में बर्तन की दुकानो, रेडिमेड गारमेंट, ज्वैलरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, व्हीकल शोरूमों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी। सजावटी सामान और कॉस्मेटिक्स स्टोर पर युवतियों और महिलाओं की भीड़ रही।
धनतेरस को शगुन के लिए तांबे के बर्तन, ज्वैलरी, इलेक्ट्रिक, चांदी के सिक्के और वाहन समेत अन्य सामानों की खरीदारी होगी। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से आए लोगों ने भी त्योहारी सामान की जमकर खरीद की। भीड़ के कारण दिन में सडक़ों पर जाम के से हालात रहे, वहीं पुलिस प्रशासन को जाम खुलवाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी।