चंपावत के सीमांत गांवों के छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा कंप्यूटर प्रशिक्षण

Spread the love

चंपावत जिले के सीमांत गांवों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र के हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहयोग से कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही चंपावत की एसीई एकेडमी की ओर से छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण कराया जाएगा। एसीई एकेडमी के निदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि एकेडमी की ओर से सीमांत मंच, तामली, पोलप, नाग, रायल, बचकोट, चामी, कंडोला, रियांसी बमनगांव, सिमियाउरी, तरकुली, कारी, आमनी, सौराई, भनार, हरतोला, खेत, आमड़ा, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों के हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एसीई एकेेडमी की ओर से पंजीकरण के बाद चयनित प्रतिभागियों को प्रथम चरण में 80 घंटे का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा का प्रारंभिक ज्ञान कराते हुए उसके संचालन में दक्ष बनाया जाएगा। प्रथम चरण के बाद प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर उन्हें अगले चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को कंप्यूटर संचालन में दक्ष बनाने के साथ ही सेना में भर्ती होने और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। एसीई एकेडमी की ओर से इसके लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षकों और शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी।


Spread the love