लोहाघाटः सुंई छमनियांचौड़ में जिला जेल बनाने का विरोध! क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ध्वनि मत से पारित किया प्रस्ताव, सीएम को भेजा ज्ञापन

Spread the love

लोहाघाट। यहां सुंई छमनियांचौड़ में जिला जेल बनाने को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ध्वनि मत से जिला जेल के विरोध में प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से छमनियां में जिला जेल बनाने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर शासन-प्रशासन की ओर से छमनियां में जबरन जिला जेल बनाने की कोशिश की गई तो सभी जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे। सुंई खैसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने सदन में छमनियां में जिला जेल बनाने के विरोध में प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि छमनियां एक रमणीक स्थान है जहां पूर्व में फिल्म सिटी के लिए भूमि प्रस्तावित की गई थी। शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते फिल्म सिटी निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में है। कहा कि छमनियां में वर्तमान में आईटीबीपी, राजकीय पॉलीटेक्निक, कृषि विज्ञान केंद्र, राजीव नवोदय विद्यालय, जीआईसी और प्राथमिक विद्यालय हैं। उन्होंने कहा जिला जेल बनाने से शैक्षिक संस्थानों में व्यवधान होने के साथ पांच गांव सुंई के लोगों की गोचर पनघट की भूमि समाप्त हो जाएगी। कहा कि छमनियां लोहाघाट में कहीं भी जिला जेल बनाने का प्रयास हुआ तो पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि जरूरत पड़ने पर चक्काजाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, ग्राम प्रधान हुकुम सिंह, मनीषा बोहरा, सुरेश सिंह, जानकी बोहरा, गंगा देवी, रेखा बोहरा, देवेंद्र बिष्ट, नरेश कुमार, राजीव सगटा, जितेंद्र राय, महेंद्र सिंह बोहरा, गिरीश, सरोज कुंवर, बीडीसी सदस्य रेखा देवी आदि शामिल मौजूद रहे।


Spread the love