चंपावत में इसी माह से शुरू होगा सीसीयू का निर्माण

Spread the love

चंपावत जिले में लोगों को आने वाले समय में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल के ठीक पीछे सीसीयू का निर्माण कार्य करोड़ों की लागत से किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ से 12 अक्तूबर को सीसीयू का वर्चुअल शिलान्यास किया था।

जिले में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के बाद लोहाघाट और चंपावत विधानसभा के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल के पास 22 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल यूनिट का निर्माण करेगा। ब्रिडकुल ने अस्पताल प्रबंधन को निर्माण कार्य का मलबा डंप करने को लेकर पत्र लिखा है। जिला अस्पताल के पास निष्प्रयोज्य रोजिन फैक्टरी परिसर में 1560 वर्ग मीटर जमीन पर 22 करोड़ रुपये से सीसीयू का निर्माण होगा। सीसीयू वाले स्थान और जिला अस्पताल के बीच की दूरी को पाटने के लिए 105 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। सीसीयू आईसीयू का छोटा रूप होता है जहां पर गंभीर मरीजों की गहन देखभाल की जाती है। पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी माह से कार्यदायी संस्था निर्माण शुरू कर देगी।


Spread the love