टनकपुर। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने टनकपुर व पाटी में 147 पव्वे देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रविवार देर शाम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी व्यक्ति के पास से 56 पव्वे और पाटी निवासी व्यक्ति के पास से 91 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक