जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण,सुरक्षाकर्मियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

Spread the love

चम्पावत। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद EVM मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम मे सुरक्षित रख दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने गोरल चौड़ स्थित पंचायत भवन में दोनों विधानसभाओं (चम्पावत तथा लोहाघाट) की ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से की गई सभी व्यवस्थाओं का भी अवलोकन कर सुरक्षा जायजा लिया। जिलाधिकारी तोमर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों, सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए,साथ ही किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास न आने देने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया एवं लोक सील का भी अवलोकन कर सुरक्षाकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


Spread the love